दंतेवाड़ा-रायपुर,02 दिसम्बर 2023 (ए)। पीएलजी सप्ताह की 2&वीं वर्षगांठ मनाते हुए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के बारसून-पल्ली मार्ग में भारी मात्रा में बैनर-पोस्टर लगाया था। इसकी जानकरी मिलने पर सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे कि इसी दौरान वे आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
नक्सली दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह की 2&वीं वर्षगांठ मनाने बारसूर, पल्ली मार्ग पर बड़ी तादात में बैनर पोस्टर लगाए थे। यहीं बैनर पोस्टर वाली जगह पर नक्सलियों ने प्रेशर आइईडी में लगा रखी थी जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं।
नक्सली अक्सर जवानों को फंसाने के लिए जहां बैनर पोस्टर लगाते हैं, वहां आइईडी भी लगाते हैं। नक्सलियों को ये मालूम होता है जवान बैनर पोस्टर निकालने जरूर आएंगे। नक्सली इस क्षेत्र में हफ्ते भर में दूसरी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुए है। दो दिन पहले ही इसी क्षेत्र में मोबाइल टावर के जनरेटर में आगजनी की थी। साथ जिले के भांसी थाना क्षेत्र में भी 14 वाहनों में आगजनी कर दी थी। नक्सली पीएलजीए सप्ताह को लेकर जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगा पीएलजीए सप्ताह मनने का आह्वाहन कर रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …