Breaking News

बैकुण्ठपुर@नपा बैकुंठपुर की स्ट्रीट लाइटें आचार संहिता के बीच बदले जाने को लेकर उठ सवाल

Share

कई महीनो से खराब स्ट्रीट लाइटों को चुनाव के वक्त क्यों बदला जा रहा है?

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 13 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगरपालिका की खराब स्ट्रीट लाइटों को ऐन चुनाव के वक्त बदला जा रहा है और जबकि नगरपालिका में आचार संहिता नगरपालिका चुनाव को लेकर ही प्रभावी है और अभी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाना सही नहीं है यह कई लोगों का कहना है। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइटें कई वर्षों से खराब पड़ी हुईं थीं और इस बीच लाइटों को बदलने बैकुंठपुर नगरपालिका के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने ध्यान नहीं दिया अब ऐन चुनाव के वक्त इसे बदला जाना आचार संहिता का उलंघन है ऐसा लोगों का ही कहना है साथ ही विपक्ष का भी।
नगरपालिका बैकुंठपुर में एक वर्ष से एसडीएम प्रशासक के रूप में कार्य कर रहें हैं और प्रशासनिक अधिकारी के हांथो में नगर की कमान एक वर्ष से होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जबकि लाइटें बदली जा सकती थीं पहले भी, अभी वर्तमान में भी नगरपालिका प्रशासक एसडीएम हैं और शासन के प्रतिनिधि होने के नाते उनका नगरपालिका बैकुंठपुर की लाइटों को चुनाव के वक्त बदलना गलत है और इससे सत्ताधारी दल को फायदा हो सकता है क्योंकि अभी नगरीय प्रशासन मंत्री भी जिले के चुनाव में प्रभारी हैं यह भी विपक्ष आरोप लगा रहा है। अब लाइटें चुनाव के समय लगाया जाना सही है या गलत यह तो प्रशासन व जिला रिटर्निंग अधिकारी ही बता सकेंगे लेकिन विपक्ष की तरफ से इसे आचार संहिता के उलंघन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply