कोरबा,@सिंचाई विभाग के इंजीनियर की हत्या के बाद पड़ोसी हुआ रफू-चक्कर

Share

कोरबा,01 दिसंबर 2023 (घटती-घटना)। जिले के निहारिका क्षेत्र में रात को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई । बताया जा रहा है के सिंचाई विभाग में पदस्थ इंजीनियर की उसके पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने पीट- पीटकर हत्या कर दी । घटना निहारिका क्षेत्र के एक निजी रिहायशी कॉलोनी पवार हाईट्स की है,जहां गुरुवार की देर रात यह घटना घटी । जानकारी के अनुसार शहर के रिहायशी कॉलोनी पवार हाइट्स के मकान नंबर 304 में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ राजेश धवनकर अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। इसी कालोनी में उनके पड़ोस में मकान नंबर 303 में एक निजी कम्पनी में कार्यरत इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा भी अपने परिवार के साथ रहता हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश धवनकर ने एक सप्ताह पूर्व शराब के नशे में धुत होकर अपने पड़ोसी धर्मेंद्र वर्मा के साथ गाली-गलौज की थी, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी तनाव का माहौल था। गुरुवार की रात्रि लगभग 09 बजे के आस पास राजेश धवनकर व धर्मेंद्र वर्मा के बीच फिर से कहा सुनी हो गई,जिसके बाद धर्मेंद्र वर्मा ने राजेश धवनकर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद कालोनी के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर राजेश धवनकर को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस के आला अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद धर्मेंद्र वर्मा मौके से फरार हो गया है,जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply