अंबिकापुर,@अस्पताल के सामने से दूसरे दिन भी हटाया गया अतिक्रमण

Share

अंबिकापुर,01 दिसम्बर 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम अमले की समझाइश के बाद भी मेडिकल कालेज अस्पताल के सामने से स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को निगम व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 30 से अधिक अघोषित गुमटी व ठेले के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का काम किया था। इसके बावजूद भी दूसरे दिन लोगों ने दुकान लगानी शुरू कर दी थी। शिक ायत मिलने पर निगम व पुलिस की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्रवाई की। निगम का उडऩदस्ता दल मौके पर पहुंचकर अस्पताल के सामने से ठेला गुमटी हटाये जाने की कार्रवाई की। बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमणकारियों द्वारा कजा कर लेने की शिकायत पर निगम और पुलिस प्रशासन ने पुनः दूसरे दिन भी संयुक्त रूप से कार्यवाही की। इस कार्यवाही में नगर निगम से रविंद्र लाल,अखिलेश पांडे, दीपक सोनी,राजीव सिंह,सौरव वर्मा,आशीष मेहता, चंदन यादव,महेश्वर प्रताप सिंह,कपिल सिंह सहित उडऩदस्ता टीम सक्रिय रही।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply