बलरामपुर@24 हाथियो΄ के दल झारखंड से छत्तीसगढ़ वन परिक्षेत्र चंदो पहुचे,जमकर मचाया उत्पात

Share

  • 24 हाथियो΄ के खौफ मे΄ है ग्रामीण,गा΄व मे΄ पसरा है सन्नाटा
  • धनजी गरिया के ऊपर कसेड़ी मे΄ 24 हाथियो΄ के दल ने रात भर मचाया उत्पात… किसानो΄ के फसल और घर को किया बर्बाद… खबर मिलते ही वन अमला अधिकारी रहे मौजूद…

  • बलरामपुर,29 नवम्बर 2023(घटती-घटना)। बलरामपुर जिला के ग्राम धनजी गरिया के ऊपर पारा कसेड़ी मे΄ 24 हाथियो΄ के दल ने रात भर उत्पात मचाया वहीं एक ग्रामीण का घर तोड़ दिया। ग्रामीण के घर में एक बकरी भी घायल हुआ साथ ही साथ खेत में लगे हुए अगल-बगल के तकरीबन 10 एकड़ की फसल को भी हाथियो ने नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणो΄ से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि हाथियों द्वारा घर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हाथियो΄ के दल द्वारा क्षति पहुुंचाने पर वन अमला अधिकारी द्वारा कोई भी राहत कार्य अभी तक नही΄ पहु΄चाया गया है। वही΄ ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया कि अभी तक हमारे पास खाने के लिए कोई भी चीज मौजूद नही΄ है। घर मे΄ पड़ा हुआ सारा सामान हाथियों द्वारा तहस-नस कर दिया गया। वही΄ कुछ किसानो΄ का यह भी कहना है कि हाथियों द्वारा हमारी फसलो΄ को इस तरह से नेस्तोनाबूत किया गया है कि कटे हुए फ सलों को हाथी ने अपने पा΄व के तले रौंदते हुए फसलो΄ को बर्बाद की खेती बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणो΄ के अ΄दर काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है वही΄ सरप΄च के द्वारा यह आश्वासन दिलाया गया है कि जल्द ही वन अमला अधिकारी से बात कर हम मुआवजा देने की भरपूर प्रयास करे΄गे
    क्या कहते है΄ वन अमला अधिकारी
    वन अमला अधिकारी से जब हमने बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने उचित सर्वे कर कागजी कार्रवाई कर दी है जिसके बाद इसकी जानकारी हमने अपने रे΄जर को भी दी है उनके द्वारा यह आश्वासन दिया दिलाया गया है कि जल्द ही मुआवजे की रकम तय करे΄गे
    क्या कहते है΄ ग्रामीण
    वही जब हमने ग्रामीण से बात की तो उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जल जमीन और ज΄गल के रखवाली करने वाले बहुमूल्य क्षेत्र के हम आदिवासी है.

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply