अंबिकापुर@बैल के हमले में जख्मी महिला की मौत

Share

अंबिकापुर.29 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। बैल के हमले में जख्मी महिला की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार प्रीति कंवर पति बोधन राम उम्र 35 साल ग्राम मतिगडा चंदौरा की रहने वाली थी। वह 13 नवंबर बैल को बांध रही थी। उसी समय बैल ने उसपर हमला कर दिया था। गंभीर स्थिति में परिजन उसे अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया था। तबियत में सुधार नहीं होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था। ठीक नहीं होने पर उसे वापस परिजन घर ले आए। 25 नवंबर को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि उसके गले के पीछे की रीड की हड्डी टूट गई है। उपचार के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply