अंबिकापुर@रहस्यमई बीमारी से निपटने बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

Share

अंबिकापुर 28 नवम्बर 2022 (घटती-घटना)। एक बार फिर चीन में रहस्यमई बीमारी ने दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों से चीन में बच्चें निमोनिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। इसे लेकर डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को सावधान रहने की जानकारी दी है। बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में १४ बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या  ने बनाए गए अइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अभी भारत में इस बीमारी की आने की सूचना नहीं है। मंत्रालय के निर्देश पर एतियातन के तौर पर आईसोलशन वार्ड बनाकर तैयार रखा गया है। आतिक आपात स्थिति में निपटने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। आईसोलेशन वार्ड में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply