अंबिकापुर,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। राज मोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में रविवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ एस के सिन्हा द्वारा किया गया उन्होंने संविधान दिवस की बधाई देते हुए छात्रों को अपने मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र, शंकरगढ़ के अधिष्ठाता डॉ जीपी पैंकरा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं छात्रों को देते हुए उन्होंने संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर शंकरगढ़ तथा प्रतापपुर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने संविधान दिवस के उपलक्ष में भाषण दिया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एस आर दूबोलिया, डॉ आर एस सीदार, डॉ के एल पैंकरा, डॉ पीके भगत, डॉ एके नायक, डॉ जहार सिंह, अखिलेश लकड़ा, रोहाणी पैंकरा, डॉ आर्यमा भारती, विकाश साहू, यमलेश निषाद, डॉ सचिन जायसवाल,डॉ उमेश जयसवाल, डॉ रवि गुप्ता, शालिनी गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ नीलम चौकसे द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजीत के द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …