अंबिकापुर@अध्यात्मिक समागम सह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

Share

अंबिकापुर,26 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के द्वारा शिव मंदिर शंकरघाट अम्बिकापुर में अध्यात्मिक समागम सह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस समागम में नगर के ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्रबुद्धजन सहभागी होकर आध्यात्मिक संवाद के माध्यम से हिन्दू हिन्दुत्व और राष्ट्र के वर्तमान परिदृश्य पर व्याख्यान दिया। संगठन के जिला अध्यक्ष इंजीनियर उमेश चन्द्र सिंह ने कहा की वर्तमान परिदृश्य में भारतवर्ष की प्रतिष्ठा विश्व पटल पर एक अलग पहचान के रूप में रेखांकित हो रही है जिससे हम सभी भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर जो राम मंदिर बन रहा है उसे देखने की लिए सम्पूर्ण विश्व लालायित हैं। भगवान राम भारतवर्ष के पहचान है और राम अन्यय भक्त हनुमान हैं इस लिए यह संगठन अम्बिकापुर के सम्पूर्ण मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्माण लिया है। संगठन के संरक्षक और पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा की व्यक्ति को कर्म करना चाहिए और कर्म में निरंतरता हो तो व्यक्ति में स्वतः दक्षता आ जाती है जिससे उसके व्यक्तित्व का पहचान बनता है।
महापुरुषों का जीवन दर्शन जब हम पढ़ते हैं तो ऐसे ऐसे तथ्यों सामने आता जो हमारे मन-मस्तिष्क में रेखांकित हो जाता है। व्यक्ति जन्म से महान नहीं बनता कर्म से महान बनता है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पं. राज नारायण द्विवेदी ने कहा की वर्तमान परिदृश्य में विश्व पटल पर भारतवर्ष की छवि जिस प्रकार रेखांकित हो रही है या यूं कहें की महाशक्तिशाली राष्ट्रों के राष्ट्रनायक का ध्यानाकर्षण भारतवर्ष के ओर अग्रसर हो रहा है यह एक विश्वगुरू बनने का संकेत है। एक समय था संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ रूस के तरफ विश्व के तमाम देश टकटकी लगाए बैठे रहते थें और आज महाशक्तिशाली राष्ट्रों के राष्ट्र नायक भारतवर्ष के साथ कदम मिलाकर चलने की बातें कर रहे हैं। जय प्रकाश चौबे ने संगठन के विस्तार पर बल देते हुए कहा की हिन्दू समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस संगठन को पहुंचाना है। धर्मांतरण को रोकने के लिए भी पहल करना आवश्यक है। हरिहर पान्डेय ने कहा की नियमित गतिविधियों के आयोजन से संगठन मजबूत होगा । आभार प्रदर्शन एस के विश्वकर्मा ने किया। विरांगना समूह की अध्यक्षा गीता द्विवेदी ने अपने जीवन से जूड़े मार्मिक तथ्यों बतलाते हुए कहा की व्यक्ति स्वहित को छोड़ राष्ट्र सेवा और जनसेवा के लिए थोड़ा थोड़ा समय निकालें तो समाज में बदलाव होगा। हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम में पं. रामनारायण शर्मा सारिका मिश्रा धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, ओपी पान्डेय पं. जमुना प्रसाद पान्डेय आनंद कुमार मिश्रा, श्रवण कुमार विश्वकर्मा, गुरूचरण सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply