घटनास्थल पर पहुंचे लोग;आखिर कितने दिन और?
सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी
पिछले 13 दिनों से टनल के अंदर फंसे हैं मजदूर
स्ट्रेचर के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा
उत्तरकाशी,25 नवम्बर 2023 (ए)। चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। पिछले 13 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज 14वें दिन उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर पूर्व सलाहकार भास्कर ने दी जानकारी
उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, अभी स्थिति काफी ठीक है। रात हमें दो चीज़ों पर काम करना था। सबसे पहले, हमें मशीन के प्लेटफॉर्म का पुनर्गठन कर दिया और इसके बाद पाइप पर जो थोड़ा दबाव था उसे काटने का काम चल रहा है ये पूरा हो जाने के बाद हम ऑगर ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पार्सन्स कंपनी ने ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार से जो अध्ययन किया है उसे हमें पता चला कि अगले 5 मीटर तक कोई धातु अवरोध नहीं है। इसका मतलब है कि हमारी ड्रिलिंग सुचारू होनी चाहिए।
आज तक ही
हो पाएगा रेस्क्यू कंप्लीट
सिलक्यारा से लौटे एनएचआइडीसीएल के एमडी महमूद और नोडल अफसर डॉ नीरज खैरवाल। अब रेस्क्यू के शनिवार तक ही संपन्न होने की उम्मीद है।
लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध
सुरंग के भीतर 48.8 मीटर पर मलबे में लोहे के गार्डर आने से ड्रिलिंग अवरुद्ध हुई है। सूत्रों के अनुसार औगर मशीन बाहर निकाल कर अवरोध को गैस कटर से काटा जा रहा है। इसमें दो से तीन घंटे का समय लग सकता है।