
मनेन्द्रगढ़,चिरमिरी भरतपुर 25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। युवती का कंकाल नागपुर और केल्हारी की पुलिस ने पर्यटन स्थल अमृतधारा के जंगल से शुक्रवार को बरामद किया। प्रेम प्रसंग की वजह से युवती की हत्या की बात सामने आ रही है।आरोपी ने पत्थर से युवती का सिर कुचलकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गहरी खाई में फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया ने बताया कि केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत केंवटी के ग्राम भालूडांड़ निवासी 21वर्षीया सुष्मिता खलखो 24 अक्टूबर को घर से अंबिकापुर जाने के लिए निकली थी। वह अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन वह अंबिकापुर नहीं पहुंची। परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन 4 दिनों तक जब उसका कहीं पता नहीं चल सका तो लापता युवती के पिता ने 28 अक्टूबर को केल्हारी थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर, युवती के ही गांव का 23 वर्षीय युवक रोहित बेक भी अपने घर से गायब था। संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उसकी भी खोजबीन की जा रही थी। केल्हारी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका के साथ उसका प्रेम प्रसंग था, लेकिन बीच में ब्रेकअप हो जाने के कारण मृतका किसी और को चाहने लगी थी, जिससे वह नाराज था और हत्या की योजना तक बना डाली। उसने बताया कि युवती अंबिकापुर जा रही थी। रास्ते में उसने उसे बस से उतार लिया और स्कूटी में अपने साथ अमृतधारा जंगल ले गया, जहां नेल कटर दिखाकर उसे धमकाया। इस पर वह घटना स्थल से जान बचाकर भागने लगी, तब उसने पत्थर से वार कर उसका सिर कुचल दिया और हत्या के बाद उसे गहरी खाई में फेंककर अपने घर चला गया आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद वह काफी डरा हुआ था, इसलिए घर पर अपना मोबाइल छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म कुबूल कर लेने पर पुलिस ने घटना स्थल से युवती का कंकाल बरामद किया। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को मौके पर बुलाकर उसकी जूती व कपड़ों से उसकी पहचान कराई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस द्वारा पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।