अंबिकापुर,25 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शासकीय राशन अपरा-तफरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मणिपुर पुलिस ने ट्रक को जत कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर से लगे ग्राम भिट्टीकला में शासकीय राशन के अफरा-तफरी किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस ने मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत भिट्टीकला शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ट्रक से शासकीय राशन उतरना था, लेकिन समिति का चावल कुछ मात्रा में गांव के ही शैलेंद्र राजवाड़े के घर पर उतारा जा रहा था।
काफी मात्रा में राशन उतरने के बाद संदेह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मणिपुर थाने को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस राशन लोड वाहन को हिरासत में लेकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …