रायपुर@तीन दुकानों में ड्रग डिपार्टमेंट ने दी दबिश

Share


ड्रग ऑफि सर ने कहा कर रहे स्टॉक की जांच


रायपुर,24 नवम्बर 2023 (ए)।
रायपुर और नयापारा में तीन दुकानों में ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश दी है। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी उक्त दुकानों में दवाइयों का स्टॉक, खासकर नशे में प्रयुक्त होने वाली उन दवाओं के स्टॉक की जांच कर रहे हैं जिसे नशेड़ी युवक ले रहे हैं। डूमरतराई के शिव शंकर स्टोर और ब्यूटी सेंटर में भी टीम के अधिकारी छापा मरे हैं। इसी तरह नयापारा के अग्रवाल स्टोर में ड्रग डिपार्टमेंट की एक टीम जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय टीम स्टॉक, ऑर्डर और बिक्री समेत खतरनाक दवाओं का मिलान कर रही हैं। कॉम्समेटिक्स के नाम पर अवैध रूप से दवा बेच रहे थे दुकानदार। छापे में डिपार्टमेंट को मिली दुकानों से मिली लाखों रुपए की दवाइयां। गोरा करने और झुरियां खत्म करने की क्रीम के नाम पर खपा रहे थे दवाएं। बंजारी चौक स्थित जागनमल अशोक कुमार में भी छापा मारा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply