अंबिकापुर,24 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे बिशुनपुर खुर्द क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर को घर के पास से गुजरे हाईटेंशन तरंगित तार की चपेट में आने से दो बालिकाएं झुलस गईं। जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डायल 112 की मदद से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय रिया बिशुनपुर खुर्द गोरसीडबरा की रहने वाली है। इसके घर के पास बाड़ी से लगे हाईटेंशन तार गुजरा है। वहीं बाड़ी में कच्चे बांस हाइटेंशन तार के संपर्क में है। शुक्रवार की दोपहर रिया बाड़ी की ओर गई थी। तभी वह खेल-खेल में तरंगित हाईटेंशन तार से सटे कच्चे बांस को पकड़ लिया। जिससे वह बांस में करंट प्रवाहित होने के कारण उससे चिपक गई। रिया को बांस से चिपका देखकर वहीं रहने वाली 19 वर्षीय निशा ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार दोनों को बांस से अलग किया जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर आरक्षक अजय मिश्रा व चालक ललित द्वारा तत्काल बिशुनपुर पहुंचकर दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …