जशपुनगर@अज्ञात 45 वर्षीय महिला को जनक वृद्धाश्रम बांकीटोली के टीम ने किया रेस्क्यू

Share


तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दिलाकर महिला आश्रय गृह रायपुर में संरक्षण हेतु दिलाया प्रवेश
जशपुनगर 23 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान से जनक वृद्धाश्रम बांकीटोली जशपुर के संचालक कमला यादव के द्वारा जिले के बाजारडॉड़ में रह रही गुमशुदा प्राप्त अज्ञात 45 वर्षीय महिला को पुलिस एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय कर बाजारडॉड़ से 22 नवम्बर 2023 को रेस्क्यु किया गया और तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दिलाया गया और रायपुर माना कैंप में संचालित मानसिक महिला सहायता केन्द्र के अधीक्षिका से चर्चा कर विक्षिप्त महिला संरक्षण हेतु चाही गई मेडिकल जांच अविलंब कराते हुए अज्ञात महिला को सकुशल आगे की उचित देखभाल के लिए महिला अश्रय गृह रायपुर में संरक्षण हेतु प्रवेश दिलाया गया। जनक वृद्धाश्रम बांकीटोली जशपुर के संचालक कमला यादव ने जिले और समाज के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि अज्ञात महिला की फोटो के माध्यम से जिस किसी का पहचान, रिेश्ते-नाते संबंधी की जानकारी हो या इस प्रकार के व्यक्ति तथा वृद्ध महिला-पुरूष दिखे तो संपर्क नम्बर 7898817658 एवं 78040- 36672 में सूचना दे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply