,
करोड़ों किसानों को होगा फायदा !
किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने का किया बड़ा ऐलान
जयपुर,22 नवम्बर 2023 (ए)। केन्द्र सरकार ने किसानों के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 2,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान इस योजना की तीसरी किस्त जारी की।राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी सरकार आने पर किसान योजना के लाभार्थियों को सालाना 12,000 रुपये दिए जाएंगे।