मनेंद्रगढ़,@धान खरीदी 23-24 बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा हुआ प्रारंभ

Share

मनेंद्रगढ़, 21 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में दिनांक 21-11-2023 मंगलवार को उपार्जन केंद्र बंजी तथा उपार्जन केंद्र कौड़ीमार में धान खरीदी 23-24 का प्रारंभ बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा किया गया जिसमें उपार्जन केंद्र बंजी में प्रथम कृषक के रूप में श्री प्रेम कुमार सिंह,ग्राम छिपछिपी से एवं उपार्जन केंद्र कौड़ीमार के कृषक श्री प्रेमलाल आ.रघुनाथ कौड़ीमार से 100 मि्. एवं उमाकांत आ.शंभुनाथ से 19.20 मि्. धान की बिक्री की गई। जानकारी अनुसार उपार्जन केंद्र बंजी में नया बारदाना 20 हज़ार एवं पी.डी.एस. बारदाना 500 नग उपलध है ।खाद्य अधिकारी श्री संजय ठाकुर द्वारा दोनों उपार्जन केंद्र प्रभारियों को निर्धारित नमी वाले धान,मानक एवं गुणवाा युक्त धन की खरीदी हेतु निर्देशित किया गया।इस दौरान नोडल अधिकारी,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.श्री आनंद सिंह,सरपंच तथा कृषक उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply