बेजुबान जानवरों का छीन गया निवाला
लखनपुर,21 नवम्बर 2023(घटती-घटना)। थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो में एक किसान के खलिहान पैरावट में रखे पैरा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे पेरावट में रखे पैरा जलकर स्वाहा हो गया। आगजनी से एक बड़ी अनहोनी होते होते टल गया दरअसल इस भीषण आगजनी से बसाहट के घरों में तथा खलिहानो में रखे धान फसल में आग लग सकती थी। पूर्व सरपंच भूखल राम मझवार के बताये मुताबिक घटना दिन सोमवार के दोपहर करीब 3 बजे का है। पूर्व सरपंच घर के समीप खलिहान में रखे पैरा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
जिससे पैरावट का सारा पैरा जलकर भस्मीभूत हो गया। आग इतनी तेज थी कि बुझाने तक का मौका नहीं मिला। इस आगजनी से पैरा मालिक की नहीं अपितु उसके बेजुबान जानवरो की तकलीफे बढ़ गई है। आग लगने से किसान को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित किसान ने प्रशासन से क्षति पूर्ति सहायता राशि की मांग किया है ताकि अपने मवेशियों के लिए फिर से पैरा खरीद सकें।

????????????