सुरजपुर,19 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले भर में छठ पर्व का धूम रहा ।रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ पूजा अर्चना किया गया वही सोमवार को उगते सूर्य को अर्ग दे व्रत का समापन होगा। इस व्रत की शुरुआत नहाय खाय की विधि के साथ होती है। इसके तहत व्रती सुबह घरों की साफ-सफाई करते हैं और स्नान करने के बाद मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल के भात, चने की दाल और लौकी कद्दू की सजी बनाते हैं। इससे पहले व्रती सूर्य देवता को भोग लगाते हैं और अपने स्वजनों की मंगल कामना करते हैं।
हर वर्ष की भांति छठ घाट में बनाया गया है घाट
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया । समिति के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है।
उल्लेखनीय है की छठ व्रती बिना किसी बाधा के इस अनुष्ठान को तप और निष्ठा के साथ पूरा करते है। शनिवार को खरना किया गया था। रविवार को भगवान सूर्य को शाम को अर्घ्य दिया गया। इसके बाद सोमवार को उगते सूर्य को प्रात: अर्घ्य दिया जाएगा। जिला मुख्यालय के के छठ घाट सहित जिले के अन्य जगहों पर छठ पूजा बड़ी संख्या में मनाते है । इन जगहों पर नदी व तालाबों में पूजा के लिए घाट बनाया गया है। जहां पर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया वही सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …