गरियाबंद-रायपुर,18 नवंबर 2023 (ए)। गरियाबंद में नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए आईटीबीपी के शहीद जवान गोगिंदर कुमार को अंतिम सलामी देकर उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव रवाना कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने के बड़ेगोबरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिससे इस घटना में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रधान आरक्षक जोगिंदर सिंह की जान चली गयी थी। शहीद जवान को ससम्मान अंतिम सलामी देकर अंतिम संस्कार के लिए उनका शव गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।
