अंबिकापुर,@परिवार के साथ वोट डालने गए लाइन मैन के सूने मकान में चोरी

Share

अंबिकापुर,18 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के घुटरापारा में चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक¸र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 16 नवंबर की शाम को लाइन मैन अपने घर में ताला बंद कर परिवार सहित वोट डालने अपने पैतृक गांव बतौली गया था। वोट डाल कर 17 नवंबर की रात को घर लौटा तो मकान का ताला टूटा था। चोरों ने घर व पेटी मिलाकर कुल 5 ताले तोड़े हैं। चोरों ने 12 हजार रुपए नकदी व अन्य सामान पार कर दिए है। लाइन मैन ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
सोमेन्द्र नारायण गुप्ता बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घुटरापारा का रहने वाला है। इसका अंबिकापुर स्थित घुटरापारा में भी घर है। वह परिवार के साथ यहां रहता है। 17 नवंबर को वोट देने के उद्देश्य से 16 नवंबर की शाम को घर में ताला बंद कर परिवार सहित अपने पैतृक गांव बतौली गया था। 17 नवंबर को वोट डालकर रात को जब घर अंबिकापुर लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर व पेटी मिलाकर कुल 5 ताले तोड़े हैं। चोरों ने 12 हजार रुपए नकदी व अन्य सामान पार कर दिए है। लाइन मैन ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply