रायपुर,17 नवम्बर 2023 (ए)। प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन के साथ मताधिकार के लिए भी आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों में जज्बा दिखा। राजधानी रायपुर के अलग मतदान केंद्रों में सीएस अमिताभ जैन, सीईओ रीना बाबा, एसीएस सुब्रत और पीआरएस परदेसी ने मतदान किया।
बिलासपुर में भी प्रशासनिक अधिकारी मतदान के बाद सेल्फी जोन में मतदाताओं को वोट देने के लिए अपील करने वाले अंदाज़ में तस्वीरें खिंचवाते दिखे।
सीएस अमिताभ जैन ने सपरिवार किया वोट
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋतु जैन एवं सुपुत्री अदिति जैन ने भी वोट डाला। मुख्य सचिव श्री जैन ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया।
सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने डाला वोट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया।
इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान का संदेश दिया।
एसीएस सुब्रत साहू ने भी किया मतदान
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने देवेंद्र नगर मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी वोटर्स से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
पीआरएस परदेशी नेसपरिवार किया मतदान
जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गार्गी परदेशी ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जनसम्पर्क आयुक्त काबरा ने भी की वोटिंग
जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा ने सपरिवार लाइन में खड़े होकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने सेल्फी जोन में जाकर फोटो भी खींचा और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
बिलासपुर में अधिकारयों ने किया मतदान
कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निगम कमिश्नर कुणाल दूदावत, सीईओ अजय अग्रवाल और श्रीमती वंदना संतोष सिंह बिलासपुर में में स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद सभी अफसरों ने एक साथ फोटो खींचवाया।