पेंड्रा,17 नवम्बर 2023 (ए)। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी अधिकारियों ने लापरवाही की हदें पार कर यह साबित कर दिया है कि लापरवाही कहीं भी हो सकती है। विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर हुए मतदान के बीच चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद चुनाव संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ाने में अधिकारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल सरकारी दफ्तर में लगी महापुरुषों की फोटो को मतदान के दौरान भी नहीं हटाया गया है। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हुआ। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। पेंड्रा विधानसभा की बात करें तो यहां मतदान से पहले निर्वाचन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पोलिंग बूथ पेंड्रा में मतदान केबिन के ठीक ऊपर महापुरुषों की फोटो लगाई गई। बता दें कि यह लापरवाही कोटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गर्ल्स हाई स्कूल पेंड्रा में बनाए गए मतदान केंद्र में देखी गई है।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …