कोरबा 17 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। चुनाव के दौरान उस वक्त हुआ हंगामा जब किसी व्यक्ति ने आए हुए व्यक्ति का मत का प्रयोग कर दिया था। बता दें कि मताधिकार की आयु को पूरी करने वाले युवाओं को इस बात की बेहद प्रतीक्षा होती है कि वह चुनाव में पहली बार मतदान कर सकेंगे और जनप्रतिनिधि के चयन में अपना अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसी स्थिति में सपनों में तब पानी फेर जाता है, जब कोई अन्य व्यक्ति बोगस तरीके से मतदान कर दे। ऐसा वाकया डींगापुर इलाके के मतदान केंद्र में युवा मतदाता चंचल तिवारी के साथ हुआ। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपनी मां रंजना तिवारी के साथ पहुंची चंचल तिवारी का नाम इसी वर्ष मतदाता सूची में जुड़ा था, जिसने वर्ष की शुरुआत में 18 वर्ष की आयु पूरी की। वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव उसके जीवन का पहला अवसर था जब उसे मत देने का अधिकार मिला। कोरबा विधानसभा क्षेत्र की निवासी चंचल मतदान करने के लिए डींगापुर स्थित मतदान केंद्र पहुंची हुई थी लेकिन यहां शुरुआती प्रक्रिया के दौरान उसे मालूम चला कि उसका वोट तो किसी और ने डाल दिया है। चंचल ने बताया कि इस बारे में उसने निर्वाचन से संबंधित अधिकारी से शिकायत की ,जिस पर उसे तत्काल विकल्प देते हुए टेंडर वोट डालने को कहा गया लेकिन चंचल का कहना है के फर्जी मतदान आखिर हो कैसे गया । चंचल ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका वोटर आईडी आया था तब एक कर्मचारी ने रुपए की मांग की थी और नहीं देने पर धमकाया था। चंचल ने कहा कि प्रशासन को पूरे मामले की जांच पड़ताल करना चाहिए। विधानसभा चुनाव में अलग-अलग कारणों से उत्पन्न होने वाली स्थिति को ध्यान में रखते हुए अनेक स्थानों पर पर्याप्त निगरानी रखी गई है। वेबकास्टिंग के माध्यम से भी व्यवस्थाएं कराई गई,इन सबके बावजूद मतदान केंद्र स्तर पर गड़बडि़यां आखिर कैसे हो गई ,यह अपने आप में एक पहली है ।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …