कोरबा 17 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश में दिनांक 17 नवंबर को दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीट पर चुनाव लडा गया । इस दौरान कोरबा विधानसभा क्षेत्र में भी लोग काफी उत्साहित दिखे । लोग सुबह से ही आपने अपने बूथों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे ।इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के साथ ही सहायक संस्थाएं भी अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते दिखे । वहीं कुछ बूथों में वोटिंग मशीन की कमी के कारण मतदाताओं में संतोष की स्थिति दिखी ढ्ढ लोगों ने कहा कि बूथों में कुल मतदाताओं के संख्या के आधार पर दो मशीन होनी चाहिए ,पर एक वोटिंग मशीन होने से लोगों को तीन घंटो तक उनके पारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है साथ ही लगभग सभी बूथों की वोटिंग मशीन की धीमी गति भी असंतुष्टि का एक कारण रहा । इसके बावजूद जनता चुनाव को लेकर काफी उत्साहित दिखे । वहीं कुछ मतदाताओं ने व्यवस्थाओं एवं शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे चुनाव को लेकर प्रशासन का आभार व्यक्त किया । इस दौरान बुजुर्गों एवं दिव्यांग भी इस लोकतांत्रिक पर्व को लेकर काफी उत्साहित दिखे । वहीं युवाओं ने भी पहली बार अपने मताधिकार को लेकर काफी सजग और उत्साहित दिखे । जिले में शाम 05 बजे तक एस्टिमेटेड 71त्न की वोटिंग हुई। कोरबा विधानसभा में 66त्न तो वहीं पाली तानाखार में सर्वाधिक 79त्न मतदान किया गया । शाम 05 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के अंदर भारी संख्या में लोग अपने बारी आने का इंतजार करते दिखे ।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कतार में लगकर किया मतदान
कोरबा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज कोरबा विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 127 में मतदान किया। उन्होने उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। आज सुबह आठ बजे कलेक्टर सौरभ कुमार मतदान केन्द्र क्रमांक 127 रामपुर कोरबा पीडल्यूडी प्राथमिक शाला पहुंचे और उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस स्कूल परिसर में दो मतदान केन्द्र 126 तथा 127 स्थित है। कलेक्टर ने दोनों केंद्रों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। वे मतदाताओं के साथ मतदान करने के लिए बूथ में कतार में लगभग 01 घंटे लगे थे और अपनी बारी आने पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने भी मतदान किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …