मतदाता का भरोसा किधर 15 साल राज करने वाली पूर्व सरकार या 3 साल वाली वर्तमान सरकार की ओर?
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगरी निकाय चुनाव 1 साल विलंब से हो रहा है छत्तीसगढ़ के 15 नगर निकायों में चुनाव होना इन सभी नगरी निकाय चुनाव पर सत्ता अपना अध्यक्ष बनाना चाहेगी, अब देखना यह है कि नगरी निकाय चुनाव में मतदाता का मतदान किस ओर जाता है, प्रदेश में 15 साल काम करने वाली भाजपा सरकार की ओर या वर्तमान में 3 साल से लगतार लोगो के हित में काम वाली सरकार की ओर? नगरी निकाय चुनाव यह भी बताएगा कि 15 साल प्रदेश में रहकर काम करने वाली सरकार अच्छी थी या 3 साल से लगातार लोगों के हित में काम करने वाली वर्तमान सरकार अच्छी हैं इसका फैसला भी इस चुनाव के परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है, वहीं दूसरा सिंबल को छोड़ मतदाताओं का रुझान साफ-सुथरे छवि पर भी देखा जा सकता है अब देखना यह है कि मतदाता किस और अपना मत देते हैं। नगरी निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी असमंजस जैसी स्थति दिख रही है।
कोरिया जिले की बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है, जिस तरह सत्ताधारी दल के नगरीय प्रशासन मंत्री नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड का दौरा कर रहें हैं मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी को विजयी बनाने का अनुरोध कर रहें हैं उससे यह साफ तौर पर समझा भी जा सकता है कि बैकुंठपुर नगरपालिका सहित कोरिया जिले में नगरपालिकाओं का चुनाव सरकार के लिए कितना महत्वपूर्ण है। सरकार के कैबिनेट स्तर के मंत्री की उपस्थिति में जिस प्रकार चुनाव प्रचार जारी है उससे अब चुनाव में भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों की भी धड़कने बढ़ने लगी हैं क्योंकि उन्हें अब यह भय सताने लगा है कि कहीं मंत्री की उपस्थिति की वजह से सरकारी तंत्र का भी चुनाव में दुरुपयोग न हो जाये और इसलिए भाजपा के प्रत्याशियों सहित अन्य निर्दलीय प्रत्यासी अब अपने अपने वार्डों में सतत निगरानी रख रहें हैं और स्वयं भी प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं सहित वार्डवासियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें हैं। बैकुंठपुर नगरपालिका में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा के ही प्रत्याशियों के बीच है और कहीं कहीं किसी किसी वार्ड में निर्दलीय प्रत्यासी के प्रभाव व उसे मिल रहे जन समर्थन से दोनों दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित वार्ड पार्षद के प्रत्यासी भी चिंतित हैं। चुनाव का नतीजा अब भले ही जिसके पक्ष में आये लेकिन चुनाव रोचक होता जा रहा है और प्रचार प्रसार भी अब सभी की तरफ से तेज हो चुका है।
मतदाताओं में असमंजस
बैकुंठपुर नगरपालिका के मतदाताओं में असमंजस की खबरें भी सामने आ रहीं हैं मतदाता इस बात को लेकर गहन चिंतन व मनन कर रहें हैं कि वह किसे अपने वार्ड की जिम्मेदारी सौपें क्योंकि वार्ड की समस्या व वार्ड का विकास भी उसकी चिंता में शामिल है और उसे यह भी चुनाव करना है कि वह वर्तमान सत्ताधारी दल के पक्ष में उसके प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करे या 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सरकार की कमान सम्हाल चुके फिलहाल विपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा के पक्ष में उसके प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करें। मतदाताओं में किन्ही किन्ही वार्डों में निर्दलीय प्रत्यासी को लेकर भी चिंतन है क्योंकि कहीं कहीं किसी किसी वार्ड से निर्दलीय प्रत्यासी भी वार्ड में अपनी ख्याति व प्रसिद्ध होने की वजह से प्रभाव रखता है और मतदाताओं के बीच उसकी अच्छी पैठ भी है।
राजनीतिक दलों के कार्यकाल को भी मतदाता कर रहें हैं याद
बैकुंठपुर नगरपालिका में मतदाताओं के बीच इस बात को लेकर भी विचार मंथन जारी है कि बैकुंठपुर नगरपालिका की बात हो या प्रदेश सरकार की,किस दल का कार्यकाल कैसा रहा है जनकल्याण और वार्ड सहित शहर विकास की सोच और उसके क्रियान्वयन को लेकर किस दल का कैसा प्रदर्शन रहा है यह भी मतदाता याद कर रहें हैं और अपने अमूल्य मत का सही उपयोग हो सके इसको लेकर वह आपस मे चर्चा भी कर रहें हैं।