वार्डों में भी दोनों का हुआ भ्रमण कार्यक्रम,कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया नगरी निकाय चुनाव को लिकर बैकुंठपुर नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की तरफ से रोड शो करते हुए कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में मतदान की अपील मतदाताओं से क्षेत्रीय सांसद और बैकुंठपुर विधायक ने रोड शो के दौरान की। आज क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत बैकुंठपुर राजीव भवन पहुंची और पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं व चुनाव में प्रत्यासी बतौर भाग ले रहे प्रत्येक वार्ड के प्रत्याशियों से बातचीत की। राजीव भवन कि बैठक के बाद क्षेत्रीय सांसद व बैकुंठपुर विधायक साथ साथ रोड शो के लिए निकल पड़ीं जिसके दौरान उन्होंने बैकुंठपुर के विभिन्न वार्डों के सड़क मार्गों में आने वाले मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। रोड शो के दौरान बैंड बाजा सहित कांग्रेस का झण्डा लिए कार्यकर्ताओं सहित प्रत्यासी व उनके समर्थकों का भी हुजूम चलता रहा और सड़क मार्गों के वार्डों में रोड शो संपन्न किया गया। रोड शो के उपरांत क्षेत्रीय सांसद साथ ही बैकुंठपुर विधायक ने वार्ड वार्ड भी जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से अपील की और नगर सरकार की जिम्मेदारी कांग्रेस को देने की भी बात कही।
शिवपुर चरचा में वार्डवार पहुंची क्षेत्रीय सांसद व बैकुंठपुर विधायक
बैकुंठपुर नगरपालिका में प्रचार करने के पश्चात क्षेत्रीय सांसद व बैकुंठपुर विधायक शिवपुर चरचा पहुंची और कांग्रेस के प्रत्यासी के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। शिवपुर चरचा में सांसद सहित विधायक ने वार्ड वार्ड घूमकर कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की और यहां भी नगर सरकार की जिम्मेदारी कांग्रेस को देने की बात मतदाताओं से की।
सत्ताधारी दल ने झोंकी ताकत
सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जिले के दोनों ही नगरपालिकाओं में कांग्रेस की जीत के लिए अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है नगरीय प्रशासन मंत्री के बाद अब क्षेत्रीय सांसद भी पार्टी की तरफ से जिले की दोनों नगरपालिकाओं में कांग्रेस की सरकार बनाने डट गईं हैं और अब यह नजर आने लगा है कि कांग्रेस के लिए यह चुनाव बेहद अहम है और यह चुनाव उसके मतदाताओं के स्थिर होने उसके पक्ष में का उदाहरण बनेगा यदि यहां नगर सरकारें बनेंगी। सरकार के तीन साल के कार्यकाल के हिसाब से भी चुनाव कांग्रेस के लिए अहम सरकार के कार्यकाल को तीन साल हो गए हैं और तीन साल बाद यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम है क्योंकि सरकार के प्रति जनता का रुझान देने वाला होगा यह चुनाव वहीं सरकार के आज तक के कार्यकाल से संतुष्ट असन्तुष्ट स्थिति का भी पता चल सकेगा,इसलिए कांग्रेस ने चुनाव को गम्भीरता से लिये हुआ है।
भाजपा के लिए भी अहम है चुनाव जीतना
भाजपा ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है चुनाव में और भाजपा के पास दोनों ही पालिकाओं के चुनाव में केवल एक ही ऐसा चेहरा है जो स्टार प्रचारक है अभी तक और वह हैं पूर्व बैकुंठपुर विधायक व पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े, भाजपा कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर चुनावी मैदान में है और वह पूरी ताकत के साथ अपनी सरकार नगर में स्थापित करने प्रयासरत है। भाजपा से आगे और बड़े नेताओं का आगमन हो सकता है यह भी सुगबुगाहट जारी है। भाजपा चाहेगी की यह चुनाव वह जीत सके क्योंकि जिले में आगामी विधानसभा चुनावों के हिसाब से भी यह चुनाव उसके लिए महत्वपूर्ण है और यहाँ की जीत से ही भाजपा का खोया हुआ आत्मविश्वास भी वापस आ सकेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी कोरिया पहुचेंगे।