विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण की शुभ घड़ी आ गई
वाराणसी,11 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 13 दिसम्बर को श्री विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। महज दो हजार वर्ग मीटर दायरे में,बेहद तंग गली में सदियों तक रहने के बाद अब भगवान विश्वनाथ का विश्वप्रसिद्ध यह मंदिर लगभग 52 हजार वर्ग मीटर के विस्तृत दायरे में अनूठी छटा के साथ भक्तों दर्शनार्थियों और पर्यटकों को विस्मित और आनन्दित करता रहेगा।
बेहद तंग गलियों और एकदूसरे पर लदे फंदे मकानों के मकड़जाल के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुचने और दर्शन करने में उम्रदराज और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को जो परेशानियाँ हुआ करती थीं वे अब बीते जमाने की बाते होकर रह जाएंगी और इस भगीरथ पुरुषार्थ के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी सदासर्वदा याद किए जाएंगे इसमे संदेह नहीं।
विश्व्नाथ धाम कॉरिडोर विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करनी पड़ी मुआवजे दिए गए जिसमे 4500 करोड़ रुपये खर्च हुए और ठीक इतनी ही 4500 करोड़ की राशि मरम्मत और नए निर्माणों पर लगी है।अब वाराणसी में विश्व्नाथ मंदिर और कॉरिडोर अत्यंत दर्शनीय है।