पाली,14 नवम्बर 2023 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के कोरबा जिले के प्रवास पर है। वहीं यहाँ के आरक्षित सीट पाली-तानाखार विधानसभा में उन्होंने एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार के पक्ष में वोट की अपील की। मिली जानकारी के अनुसार सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया।
मुख्यमंत्री ने पीएम को जुमलेबाज़ करार दिया। बघेल ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा में भाजपा के सभी बड़े नेता निपट रहे है यानी हार रहे है। जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है पार्टी इस बार 75 से ज्यादा सीटें जीतकर वापसी करेगी। पाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस चुनावी रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनमानस मौजूद रहे।
इस दौरान आमसभा के बाद सीएम ने मीडिया से भी चर्चा की और कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर बातचीत की। सरगुजा क्षेत्र के नेता और मौजूदा विधायक चिंतामणि महाराज के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर बघेल ने कहा कि यह पुरानी बात है इससे कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नही होगा
छत्तीसगढि़यों पर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा, न जनता चुप बैठेगीः भूपेश
प्रधानमंत्री जी! आप छत्तीसगढ़ में आकर मुझे गाली दे रहे हैं। मैं सुन रहा हूँ। आपके मंत्री और नेता आकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं सुन रहा हूं। पहले रमन सिंह जी ने मुझे छोटा आदमी कहा था, मैंने सुन लिया था।
लेकिन मेरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपशब्द न कहना, छत्तीसगढि़यों पर अगर बात आएगी, तो न मैं चुप बैठूंगा न छत्तीसगढ़ की जनता चुप बैठेगी। भरपूर जवाब मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने यह बात कही।आगे उन्होंने कहा कि आप(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए हैं और आपको सवालों के जवाब देने होंगे। आप क्यों जातीय जनगणना नहीं कराते हैं? आपको किसका डर है? सबसे बड़ा झूठा सर्च करेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम आगे आएगा वह ये लड़ाई सीधी नहीं लड़ रहे हैं। कभी झूठा आरोप लगा देंगे तो कभी ईडी को सामने ले आएंगे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …