नई दिल्ली@प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस

Share


पीएम मोदी पर झूठी टिप्पणी करने का आरोप


नई दिल्ली,14 नवम्बर 2023 (ए)।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया है। प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है। ये मामला पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है। आरोप है कि प्रियंका ने एक जनसभा के दौरान प्रियंका ने पीएम मोदी को लेकर झूठा बयान दिया था।


बीजेपी की शिकायत परचुनाव आयोग का एक्शन


बीजेपी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बीजेपी का आरोप है कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक जनसभा के दौरान पीएम पर असत्यापित और झूठी टिप्पणी की थी। बीजेपी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने प्रियंका से गुरुवार रात आठ बजे तक जवाब देने को कहा है।


प्रियंका के किस बयान पर हुई कार्रवाई?


बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रियंका ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि प्रियंका ने अपनी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का निजीकरण कर दिया है। कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीएचईएल को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply