अंबिकापुर@पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,14 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। भटगांव थाना क्षेत्र के सोनगरा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार तपेश्वर राजवाड़े पिता गणेश राजवाड़े उम्र 35 वर्ष जयनगर थाना क्षेत्र के करवां घुटरीपारा का रहने वाला था। वह सोमवार को धान काटने बड़वार गया था। रात को बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी भटगांव थाना क्षेत्र के सोनगरा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे पिकअप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तपेश्वर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजन ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply