मुंबई,13 नवम्बर 2023 (ए)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई (एनसीबी) ने मुंबई के एक होटल में छापा मारकर 150 करोड़ रुपये की 2 किलो कोकीन बरामद की। एक महिला समेत दो विदेशियों को भी गिरफ्तार किया गया। मुंबई के अलावा, एनसीबी की टीम गोवा, दिल्ली और बेंगलुरु में भी छापेमारी कर रही है क्योंकि जांच में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की मौजूदगी का पता चला है।
एनसीबी मुंबई टीम को जाम्बिया में जन्मे एलए गिलमोर के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर, एनसीबी टीम के दिमाग में एलए गिलमोर था। गिलमोर ने अवैध दवाओं की एक खेप लेने के लिए लुसाका, जाम्बिया से अदीस अबाबा, इथियोपिया तक यात्रा की। इसके बाद वह मुंबई पहुंचे और एक होटल में रुके। उसी होटल में एनसीबी की टीम को एक बैग में छिपाकर रखी गई 2 किलो कोकीन मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 15 अरब रुपये आंकी गई है.
मुंबई में एनसीबी टीम द्वारा पूछताछ के दौरान, गिलमोर ने कहा कि उसने दिल्ली में एमआर ऑगस्टीनो नाम की एक तंजानियाई महिला को कोकीन की आपूर्ति करने की योजना बनाई थी। इस मामले में भी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों व्यक्तियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम आज सुबह से मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा में जांच कर रही है। हालाँकि, एनसीबी की जाँच का विवरण आज तक उपलब्ध नहीं है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …