रायपुर@चुनावी रण में उबाल पर हैं सियासी माहौल

Share


सियासत ऐसी कि,पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया
सीएम बघेल ने बृजमोहन पर किया पलटवार


रायपुर,10 नवम्बर 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सियासी माहौल उबाल पर है. सियासत ऐसी कि, पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, ये हमला प्रचार करने के दौरान किया गया. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेसियों को गुंडा तक कह दिया. अब इसी बयान पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया हैं।
भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है?उनको कौन धमकी देगा. बृजमोहन जी ने मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था. वहीं हमले के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेसियों को गुंडे तक कह दिया. जिस पर सीएम बघेल ने कहा, उनके सामने किसी को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान है. जनता सब समझती है, अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी।


बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना,गुंडा शब्द का अपमान हैःसीएम भूपेश बघेल


छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सियासी माहौल उबाल पर है। सियासत ऐसी कि, पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया है। बृजमोहन अग्रवाल कहना है कि, ये हमला प्रचार करने के दौरान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिसके बाद उन्होंने कांग्रेसियों को गुंडा तक कह दिया। अब इसी बयान पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया है।
भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है? उनको कौन धमकी देगा। बृजमोहन जी ने मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था। वहीं हमले के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेसियों को गुंडे तक कह दिया। जिस पर सीएम बघेल ने कहा, उनके सामने किसी को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान है। जनता सब समझती है, अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी।


छत्तीसगढ़ में अब और नहीं चलेगा गुंडाराजःरमन सिंह


पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह ने बृजमोहन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि बस अब बहुत हो चुका अन्याय छत्तीसगढ़ को गुंडो के हाथ में और नहीं छोड़ सकते। जब चुनाव के मैदान में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं बची तो गुंडे मावलियों के दम पर हमारे सम्माननीय विधायक को मारोगे? याद रखना बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ हम सभी खड़े हैं , यह जो कायरता दिखाई है उसकी कीमत हर अपराधी को चुकानी पड़ेगी।
कल रायपुर दक्षिण विधानसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने हमला कर दिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply