रायपुर/बेमेतरा@मंत्री के काफिले पर पथराव

Share


गाडि़यां हुई क्षतिग्रस्त, गुरु रूद्र सुरक्षित
प्रचार से लौट रहे मंत्री के काफिले पर पथराव, गाçड़ड़यों के शीशे टूटे.. मंत्री का बढ़ा बीपी


रायपुर/बेमेतरा,09 नवम्बर २०२३(ए)।
नवागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री गुरु रूद्र कुमार के काफिले पर चुनाव से प्रचार से लौटते समय पथराव किया गया, जिसमे मंत्री के गाड़ी का शीशा टूट गया और कुछेक लोगो को चोट पहुंची है।
जानकारी अनुसार मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार रात दस बजे ग्राम झाल से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे। तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। मंत्री के काफिले में तीन गाçड़यां चल रही थी।
पथराव से गाçड़यों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे लोगो को चोट पहुंची है। मंत्री को भी चोट पहुंची है जिसका इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। बताते है कि अचानक हुए घटनाक्रम से मंत्री का बीपी बढ़ गया था।
बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने कहा मामले जांच जारी है और पथराव के आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। समाचार तक पथराव करने वाले आरोपियों और पत्थरबाजी करने की वजह बेमेतरा पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है।


घटना के बाद संख्या में समर्थक पहुंचे


बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री रुद्र गुरू के काफिले पर बुधवार देर रात हमला हो गया। कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसके चलते उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गए।
बताया जा रहा है कि रुद्र गुरू और उनकी टीम सुरक्षित है। वारदात नवागढ़ ब्लॉक के झलगांव में हुई है। वह चुनाव प्रचार से लौट रहे थे।

घटना सामने आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक बड़ी
वारदात, सियासत या सुरक्षा में खामी


इस घटना की खबर लगने के बाद बेमेतरा की सियासत में कयासों का बाजार भी गरमा गया है। राजनीतिक विरोधी पक्ष इस मामले को सियासी हथकंडा मन रहे हैं तो वहीँ मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र के समर्थक इसे सुरक्षा में चूक के साथ विरोधियों का षड़यंत्र भी मान रहे हैं।
जबकि बेमेतरा पुलिस इस वारदात की तफ्तीश में जुटी गई है। लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि महज कुछ शरारती बच्चों की हरकत थी लेकिन लोकप्रियता और सहानुभूति के साथ यह सियासी लाभ बटोरने का तरीका भी हो। खैर, घटना के पीछे की वजह क्या थी यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी।
जानकारी के अनुसार गुरु रूद्र कुमार बुधवार की देर को रात को ग्राम झाल में जनसम्पर्क पर थे। उन्होंने सबसे पहले ग्राम झाल के जैतखाम का पूजन कर महामाया मन्दिर का दर्शन उपरांत नवधा मंच में सभा को सम्बोधित किया।
सभा के पश्चात वे दौर समापन कर नवागढ़ आ रहे थे। तभी गांव के ठाकुर देव के पास मेंन रोड पर अंधेरे में कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर एकाएक पथराव कर दिया। उनके काफिले में तीन गाçड़यां चल रही थी।
पत्थर सीधे जाकर गुरु रुद्र कुमार के गाड़ी पर पड़ा औऱ उसका शीशा टूट गया। फिर उपद्रवी अंधेरे में गांव की गलियों से भाग गए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply