14.38 करोड़ से दो साल में बने वाला छात्रावास 4 में भी अधुरा
-रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 10 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। नगर पालिका शिवपुर चरचा एसएलआरएम सेंटर के पास 14.38 करोड़ की लागत से बनने वाला 500 सीटर छात्रावास भवन चार साल से अधूरा पड़ा है। जबकि ठेकेदार के अनुबंध में 24 महीने में निर्माण कार्य पूरा कराना था। मामले में बैकुंठपुर पीडब्ल्यूडी एसडीओ बोले- ठेकेदार को एक्टेंशन मिला है, लेकिन मुझे नहीं मालूम कब पूरा होगा। निर्माण कार्यों के पूरे होने की तिथि याद नहीं रहती है।
जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2017-18 में 500 सीटर छात्रावास भवन निर्माण कराने टेंडर निकाला था। इस दौरान सारी प्रक्रियाएं पूरी कर अनुबंध क्रमांक 82/डी2/2017-18 के माध्यम से ठेकेदार को सौंप दिया था। मामले में 24 जनवरी 2018 को कार्यादेश जारी कर निर्माण पूरा कराने की अवधि २४ महीने रखी थी। ठेकेदार को काम सौंपने के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स मॉनिटरिंग करना भूल गए। इस दौरान ठेकेदार अपने हिसाब से धीरे-धीरे निर्माण करा रहा है। निर्माण पूरा कराने की अवधि खत्म होने के दो साल बाद भी छात्रावास भवन अधूरा पड़ा है। जिससे ग्रामीण अंचल से शहर आकर स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रावास का लाभ नहीं मिल रहा है। हालाकि लोक निर्माण विभाग का कहना है कि ठेकेदार को निर्माण पूरा कराने एक्सटेंशन दिया गया है। लेकिन बैकुंठपुर एसडीओ निर्माण पूरा होने की अवधि तक नहीं बता पाए।
छात्रावास में 250 बालक व 250 बालिका की क्षमता होगी
जानकारी के अनुसार छात्रावास 500 सीटर बनना है। जिसमें 250 बालक व 250 बालिकाएं रहेंगी। छात्रावास अलग-अलग ब्लॉक में बनना है। साथ ही बच्चों की देखरेख करने अलग-अलग अधीक्षक तैनात रहेंगे। छात्रावास परिसर में दो-दो अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ बनना है। छात्रावास भवन सुनसान इलाके में बन रहा है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाया जाना है। फिलहाल चारों ओर बाउंड्रीवाल नहीं बन पाया है।
छात्र-छात्राओं को कचरे की दुर्गंध से मुंह बंद कर चलने की होगी मजबूरी
मुख्य द्वार के ठीक सामने ही नपा एसएलआरएम सेंटर, कचरे की दुर्गंध से परेशानी होगी, जानकारी के अनुसार नगर पालिका शिवपुर चरचा ने एसएलआरएम सेंटर बना रखा है। जिसमें शहर के कुछ वार्डों से कचरा कलेक्शन कर छंटनी करने के बाद खाद बनाया जाता है। जिससे कचरे के कारण उस रास्ते से गुजरने पर दुर्गंध आती है। नवनिर्मित छात्रावास भवन के मुख्य द्वार के पास ठीक सामने एसएलआरएम सेंटर है। जिसकी दूरी महज 20 फीट होगी। जिससे स्कूल-कॉलेज आने व जाने से पहले छात्र-छात्राओं को कचरे की दुर्गंध से मुंह बंद कर चलने की मजबूरी होगी।
ठेकेदार को निर्माण पूरा कराने एक्सटेंशन मिला हुआ है। लेकिन मुझे नहीं मालूम निर्माण कब पूरा होगा। निर्माण कार्यों के पूरे होने की तिथि याद नहीं रहती है।
एसके मिश्रा एसडीओ पीडब्ल्यूडी बैकुंठपुर