Share

एलपीजी ग्राहकों को मिलेगा सस्ता एलपीजी सिलेंडर !
नई दिल्ली,०९ नवम्बर २०२३(ए)।
देश में आगामी मार्च-अप्रैल महीने में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह सब्सिडी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने की संभावना है। इससे करोड़ों गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।


ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर-


सरकार उज्जवला योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंचाने पर भी जोर दे रही है। बढ़ती महंगाई में सरकार गैस के दामों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सितंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर घटकर 5.02 फीसदी पर आ गई है। सरकार ने आरबीआई को महंगाई दर 4 से 6 फीसदी के बीच रखने का निर्देश दिया है। इससे पहले जुलाई में महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।


एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये


मौजूदा समय में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है। लेकिन यह सब्सिडी मिलने के बाद लाभार्थी को यह सिलेंडर 603 रुपये में मिलता है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply