जो पैसे के साथ पकड़ाया वो रमन सिंह का समर्थक
रायपुर,07 नवम्बर 2023 (ए)। उद्धव ठाकरे के बीजेपी पर तंज को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जो भाजपा में शामिल होते, मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद सब दाग साफ हो जाते हैं। रमन सिंह के भूपेश बघेल पर इस्तीफा की मांग पर सीएम ने कहा, जो पैसे के साथ पकड़ाया है उसका रमन सिंह के साथ फोटो है. जो गाड़ी है वह भाजपा नेता के हैं।
छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 14 सीट जीतने का दावा पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, फेंकना है तो ज्यादा फेक लेते हैं। उसकी खुद की सीट नहीं बच रही है. पिछले समय हम 17 सीट जीते थे, इस समय उससे भी ज्यादा जीतेंगे।
शांतिपूर्वक मतदान हो रहे हैं। हमने ऋण माफी किया है, फिर से घोषणा किया है. 3200 रुपए धान और 200 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा से लोग प्रभावित हैं, इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
सीएम बघेल ने कहा, फरुर्टं टाइम वोटर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।. हमारी सीट 18 या 19, धोखे से बीजेपी की एकात सीट आ सकती है. 15 साल मौका मिला था. आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दिया।
आदिवासियों को नक्सलाइट बताकर जेल के अंदर ठूस दिया, एनकाउंटर कर मार दिए. यह बात आदिवासी भूले नहीं हैं. हमारे कार्यकाल में आदिवासी निश्चिंत होकर घूम रहे हैं.। नक्सली सिमट गए हैं. इनके राज में नक्सलियों का राज था. अब बस्तर भी शांति की ओर लौट रहा है।
नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पहले ज्यादा हमले होते थे, अभी कम हुआ है यह भी नहीं होना चाहिए. छूट मूट घटना से मतदान में फर्क नहीं पड़ेगा. अंदरूनी की इलाकों में पहली बार मतदान केंद्र बनने को लेकर सीएम ने कहा, निर्वाचन आयोग में अंदरूनी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाया है. यह सबसे बड़ा प्रमाण है कि हमने बस्तर में शांति बहाली की।
रमन सिंह अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगेः सीएम भूपेश
सीएम भूपेश बघेल रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए । इसी बीच सीएम बघेल मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण में 18 में से 19 सीटें कांग्रेस जीतेगी।
इस बार रमन सिंह अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। भाजपा धोखे से भी सरकार नहीं बना पाएगी। वहीं नक्सलगढ़ को लेकर बोले कि हमारे 5 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद अब पीछे हट चुका है।
वहीं रमन सिंह के बयान ‘भूपेश बघेल को त्यागपत्र देना चाहिए’ पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं जिससे पैसा मिला वो रमन सिंह का है। उसकी 5 रुपए किलो चावल खाने की हैसियत नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। जिनसे पैसा मिला वो भाजपा के कार्यकर्ता हैं। रमन सिंह के 2 अधिकारी ऐसे ही कहानी बनाए थे। उनकी कहानी चली नहीं, फुसफुसिया बम निकला।
आज छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। 20 सीटों पर ये मतदान हो रहा है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट देने केलिए मतदाता लाइन लगाकर खड़े है।
सीएम का बड़ा ऐलान,
शपथ लेते ही होगी कर्जमाफी
सीएम भूपेश बघेल आज मुंगेली दौरे पर है। इसी बीच सीएम भूपेश का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि 2018 की तरह मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही कर्जमाफी का हस्ताक्षर होगा।
प्रदेश में आज बस्तर संभाग में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है। लगभग सभी विधानसभा सीटों के मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंच रहे है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल आज मुंगली दौरे पर है। इस दौरान वे आज मुंगेली में आम सभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का शपथ लेते ही कर्ज माफी का हस्ताक्षर करूंगा।
जेसीसीजे नेता मनीष त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल
मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोड़खाम्ही पहुंचे, जहां पर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में मतदान करने अपील करते हुए नजर आए। वहीं कार्यक्रम के बीच लोरमी विधानसभा से जेसीसीजे पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।इससे लोरमी विधानसभा का समीकरण बिगड़ते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान सीएम बघेल भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में 1 किलो राशन देने की बात कहते हुए भाजपा 3600 करोड़ रुपए राशन का घोटाला किया।
इस बीच सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस पार्टी जो घोषणा करती है उस पर अमल भी करती है. बीजेपी के लोग केवल झूठ की राजनीति करते हैं. पहले तो भाजपा किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं. जब हम कर्ज माफ हम कर रहे हैं, तब उनके पेट में दर्द हो रहा है. ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ने ठगा नहीं।
वहीं लोरमी विधानसभा के लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, वोटकटवा लोगों से सावधान रहना है। वे नहीं चाहते लोरमी का विकास हो। सीएम बघेल ने यह भी कहा, मुझे खाली हांथ नई भेजना, यही अपेक्षा लोरमी विधानसभा के लोगों से है।