आईजोल,07 नवम्बर 2023 (ए)। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान का काम पूरा हो गया है। यहां की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक के आंकड़े के हिसाब से 77.04प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और मिजोरम में पहले ही चरण में वोटिंग हो गई है।
मिजोरम की कुछ सीटों पर बहुत भारी मतदान
मंगलवार को हुई वोटिंग में मिजोरम में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बहुत भारी मतदान दर्ज किया गया है। शाम 5 बजे तक के आंकड़े के हिसाब से सेरछिप सीट पर 83.96 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं मामित में 83.42प्रतिशत,हनथियाल में 82.62प्रतिशत,ख्वाजावल में 82.39प्रतिशतऔर कोलासिब में 80.13प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
मिजोरम में है
बहुकोणीय मुकाबला
मिजोरम में सुबह 7 बजे ही वोटिंग शुरू हुई थी और मतदान शाम 4 बजे तक का समय इसके लिए निर्धारित किया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट के चीफ जोरामथांगा आइजोल ईस्ट-1 विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं विपक्षी पार्टी जोराम पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख और पूर्व आईपीएस लालदुहोमा सेरछिप से मैदान में हैं। वे पार्टी के मुख्यमंत्री पद के भी उम्मीदवार हैं।
174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद
2018 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं और उसने 37.8 प्रतिशत वोट लाकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था। 2023 के मिजोरम विधानसभा चुनाव में राज्य में 8 लाख से ज्यादा मतदाताओं को 1,276 मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों के सियासी भविष्य तय करने का मौका मिला है। मंगलवार को मतदान खत्म होने के साथ ही वहां 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है।