अंबिकापुर, 07 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। श्री साई बाबा आदर्श स्नाातकोार महाविद्यालय में जैव विविधता को बनाए रखने तथा चुनाव में शत-प्रतिशत करने की विद्यार्थियों ने शपथ ली। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को मतदान की शपथ दिलाने के बाद कहा कि आपके मतदान से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी। मतदान के दिन को अवकाश के रूप में मत मनाइए। यह लोकतंत्र का पर्व है। उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से कहा कि आपकी भागीदारी से भारत के भविष्य का निर्धारण होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वीप के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर आधारित पोस्टर और स्लोगन बनाए, इसे मंच पर प्रदर्शित किया गया।
जैव विविधता के लिए काम करने वाले स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने सभी को वन्य जीव एवं पालतू पशु-पक्षियों को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैव विविधता हमारी पहचान है, इसे बचाए रखना हमारी जि मेदारी है। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से वन्यजीव और पशुओं के लिए बनाए गए महामाया पुनर्वास केन्द्र भ्रमण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, सत्यनारायण भगत, महाविद्यालय के प्राध्यापक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र दास सोनवानी, स्वीप के नोडल डॉ. अजय कुमार तिवारी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …