अंबिकापुर, 07 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। अणुव्रत क्रियेटिविटी का राज्य स्तरीय कार्यक्रम पोरवाल चेरिटेवल ट्रस्ट के तत्वावधान में भिलाई में हुआ। कार्यक्रम के मु य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के सेवानिवृा न्यायमूर्ति गौतम चंद चौरडिया, अणुव्रत समिति के राज्य प्रभारी एवं पोरवाल चेरीटेबल ट्रस्ट दानमल पोरवाल, संगीता चौरडिया, शोभा पोरवाल, समिति अध्यक्ष रश्मि जैन उपस्थित थे। इस मौके पर गीत गायन, निबंध, भाषण, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जज की भूमिका संगीत में भारत गौरव प्राप्त टी. विशाल, निबंध और कविता में एचओडी केपीएस स्कूल चित्रकला में सीमा जैन ने निभाई।
एकल गीत ग्रुप एक में कक्षा आठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें बलौदाबाजार भाटापारा अ बूजा स्कूल प्रथम रहे। समर्थ मिश्रा द्वितीय, पर्थ जैन अजीज पçलक स्कूल, एकल गायन से ही ग्रुप दो से विजेता अंबिकापुर ओरिएंटल पçलक स्कूल के गौरव शुक्ला रहे। समूह गीत में ग्रुप एक से बलौदाबाजार भाटापारा अंबूजा स्कूल, द्वितीय स्थान पर अजीज पçलक स्कूल राजनांदगांव के विद्यार्थी रहे। ग्रुप दो में प्रथम स्थान पर अजीज पçलक स्कूल और द्वितीय स्थान पर बलौदाबाजार भाटापारा के बच्चे रहे। इसी क्रम में कविता में ग्रुप एक में आशि वर्मा आदित्य बिड़ला स्कूल बैकुंठ और द्वितीय स्थान पर साहिबा नूरी अजीज पçलक स्कूल, ग्रुप दो में प्रथम पंपापुर स्कूल श्री ज्ञान मंदिर की वर्षा और द्वितीय स्थान पर अनामिका अजीज पçलक स्कूल रहीं। चित्रकला में ग्रुप एक में डीपीएस की जोया अली और द्वितीय स्थान बलौदाबाजार की डिंपल देवांगन रहीं। ग्रुप दो में प्रथम बलौदाबाजार के नेहिल वर्मा और द्वितीय स्थान पर सौ या रघुवंशी रहे। निबंध मे ग्रुप एक में बलौदाबाजार के शिवम शुक्ला और द्वितीय स्थान पर आराध्या मिश्रा महर्षि दयानंद सरस्वती, ग्रुप दो में प्रथम श्रेया मिश्रा और द्वितीय स्थान पर नेहा राजवाड़े सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर रहीं। भाषण में ग्रुप एक की विजेता तनिशा मिश्रा आदित्य बिड़ला स्कूल और द्वितीय स्थान पर आस्था सिंह कन्या परिसर, ग्रुप दो में सानिक खान अजीज पçलक स्कूल और द्वितीय स्थान पर गौरांशी आदित्य बिड़ला स्कूल रहे। कार्यक्रम में प्रथम सत्र में गौतम चौरडिया अमृत पुरुष, शोभा पोरवाल, अदिति, शीतल, मेघा, विनिता पोरवाल, विजय वोहरा, शैल तिवारी उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में पुरस्कार वितरण जीवन विज्ञान के राष्ट्रीय सह संयोजक कमल बेगानी ने किया। इस दौरान प्रत्येक जिले के संगीत शिक्षक, प्रभारी शिक्षक के अलावा शिशु मंदिर की प्रचार्या मीरा साहू, राज्य प्रभारी ममोल कोचेटा सरगुजा के बच्चों के साथ उपस्थित थीं। ममोल कोचेटा ने दानमल पोरवाल के सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रश्मि जैन ने किया।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …