कोरिया/सरगुजा@सरकार भाजपा की आए या कांग्रेस की जलवे तो होंगे किसानों के

Share

  • भाजपा कांग्रेस दोनों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया,दोनों के घोषणा पत्र में किसानों को ही साधने का प्रयास दिखा।
  • भाजपा का घोषणा पत्र अमित शाह ने जारी किया तो वहीं कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस प्रदेश के प्रमुख स्थान से हुआ जारी।
  • मृतक के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी,कंडा देगी कांग्रेस सरकार पर बैकुंठपुर मे देवरहा समिति पहले से कराती थी उपलब्ध
  • जारी हुआ भाजपा कांग्रेस का घोषणा पत्र,भाजपा 3100 तो कांग्रेस 3200 में खरीदेगी धान,भाजपा एक एकड़ में 21 क्विंटल तो कांग्रेस 20 क्विंटल की कर रही है खरीदी
  • भाजपा नही करेगी कर्जा माफ,कांग्रेस ने किया है कर्जमाफी का एलान
  • छत्तीसगढ विधानसभा का पूरा चुनाव सिर्फ किसानो तक सीमित
  • कांग्रेस जातिगत सर्वे भी कराने की घोषणा

-रवि सिंह-

कोरिया/सरगुजा 06 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ को धान का कटोरा कहा जाता है यहां की अधिकांश आबादी सिर्फ किसानी पर आधारित है, धान यहां की मुख्य फसल है, प्रदेश मे यह चुनावी समय है किसान अपने खेतो पर हैं और धान की फसल कटाई भी शुरू हो चुकी है, कांग्रेस से लेकर भाजपा का पूरा फोकस भी किसानो तक सीमित दिखलाई दे रहा है, दोनो दल किसानो को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं,भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी रविवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसके अनुसार कांग्रेस ने भाजपा से आगे जाते हुए एक एकड़ में 20 क्विंटल के साथ 32 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस द्वार किसानो को साधने के लिए पहले ही कर्ज माफी की घोषणा की जा चुकी है, राजनांदगावं में चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनने के बाद शहर से लेकर गांव तक मृतक के अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ी व कंडा उपलब्ध कराया जाएगा जबकि बैकुंठपुर क्षेत्र में यह कार्य पहले से ही देवराहा सेवा समिति प्रेमाबाग द्वारा किया जा रहा है, जो कि कांग्रेस सरकार अपनाने जा रही है।
भाजपा का घोषणा पत्र अमित शाह ने किया था जारी
भाजपा का घोषणा पत्र विगत 3 नवंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया था और इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है,भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रूपये में,एक मुश्त भुगतान करने, बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने, भूमिहीन खेतीहर मजदूर को 10 हजार रूपये सालाना देने,दो वर्ष का बकाया धान खरीदी बोनस 300 रूपये प्रति क्विंटल देने की बात कही है। इसके साथ ही प्रत्ये विवाहित महिला को 12 हजार रूपये की वार्षिक वित्तीस सहायता,बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1.5 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र,गरीब परिवार की महिलाओं को 5 सौ रूपये में गैस सिलेंडर,रेडी टू ईट योजना की जिम्मेदारी फिर से महिला स्व सहायता समूहो को देने की बात कही है। तेदूपत्ता संग्रहण 55 सौ रूपये प्रति मानक बोरा,तेदूपत्ता संग्रहण मौजूदा दिनों से बढाकर 15 दिनो तक, तेंदूपत्ता संग्राहको को 45 सौ रूपये बोनस,चरण पादुका एवं अन्य योजना पुनःप्रदान करने और 5 लाख वन अधिकार पट्टो का वितरण करने की घोषणा की है। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा करने, 2 साल के अंदर प्रत्येक घर में निर्मल जल पहुंचाने,चार धाम परियोजना की तर्ज पर पांच शक्तिपीठो के लिए 1000 किमी परियोजना की बात कही गई है। 1.5 लाख बेराजगारों की भर्ती पंचायत स्तर पर तुंहर द्वारा सार्वजनिक सेवा शुरू करने,निवेश आमंत्रण हेतु वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन,हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ इंस्टिटयूट आफ मेडिकल सांइस एवं हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ इंस्टिटयूट आफ टेक्नोलाजी की स्थापना करने की बात कही है। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को अयोध्या श्रीराम लाल दर्शन कराने की घोषणा भी भाजपा ने कही है। भष्टाचार जीरो टालरेंस नीति बनाने, कालेज जाने हेतु छात्राओं को डीबीटी से मासिक ट्रेवल एलांउस देने,10 लाख तक मुफत उपचार,500 नए जन औषणी केन्द्र खोलने,यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षा आयोजित करने एवं घोटालो की जांच कराने,युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देने, रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास हेतु दिल्ली,एनसीआर की तर्ज पर स्टेट केपीटल रिजन की स्थापना की बात कही गई है।
कांग्रेस ने प्रदेश के प्रमुख स्थानो से किया जारी
रविवार को कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश के अलग क्षेत्रो से घोषणा पत्र जारी किया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर से कांग्रेस का घोषणा जनता के बीच रखा। कांग्रेस ने जारी घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 3200 रूपये प्रति क्विंटल,तेंदूपत्ता संग्राहको को 6000 प्रति मानक बोरा एवं सलाना 4000 रूपये बोनस,सिलेंडर पर 500 रूपये की सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में,अभी से शुरू हो चुकी प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करने, 200 यूनिट बिजली सभी को मुफत, 17.5 लाख गरीबो को आवास,लघु वनोपजो पर एमएसपी के अलावा 10 रूपये प्रति किलो, भूमिहीनो को 7 हजार के स्थान पर 10000 रूपये प्रतिवर्ष, 10 लाख तक मुफत ईलाज, सभी सरकारी स्कूलो को आत्मानंद बनाने, तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदी करने, युवाओ को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी, दुर्घटना में निःशुल्क ईलाज, अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध, प्रदेश में 700 नए रीपा का निर्माण एवं परिवहन व्यवसायियों के कर्ज माफी की बात कही है। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने उक्त घोषणा के पहले ही किसानो का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी है जिसका असर ग्रामीण क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है।
किसानो को लेकर पूरा फोकस
चुनाव पूर्व कांग्रेस व भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है जिसे देखकर स्पष्ट है कि छत्तीसगढ का पूरा चुनाव दोनो प्रमुख पार्टियां किसानो को ध्यान में ही रखकर लड़ रही हैं। किस पार्टी की घोषणा से किसान ज्यादा प्रभावित होते हैं यह देखने वाली बात होगी।
कर्जा माफी बड़ा मुद्वा,मिलेगा प्रत्याशियो का फायदा
कांग्रेस ने किसानो पर ध्यान रखते हुए कर्ज माफी की घोषणा भी की है, जबकि भाजपा ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल नही किया है,जाहिर सी बात है कि प्रदेश में किसानो ने बड़ी मात्रा में कर्ज ले रखा है और यदि कांग्रेस की घोषणा पर किसानो ने विश्वास किया तो एक बार भूपेश सरकार बहुमत में आ सकती है। इस घोषणा का फायदा प्रत्याशियों को भी मिलेगा इसकी संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस ने शराब बंदी,और अनियमित कर्मचारियों के मुद्वे से बनाई दूरी
वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें गंगा जल हाथ में लेकर प्रदेश में शराब बंदी की बात भी कही गई थी लेकिन पूरे पांच वर्ष विपक्ष के द्वारा आवाज उठाये जाने के बाद भी कांगेस ने शराब बंदी नही की यह अब भाजपा के लिए चुनावी मुद्वा बना हुआ है, भाजपा नेता चुनावी मंच के माध्यम से कांग्रेस सरकार को शराब बंदी की बात पर घेर रहे है और कहा जा रहा है कि इनके द्वारा शराब बंदी की बात कही गई थी लेकिन इनक द्वारा गली मोहल्ले में शराब बेची जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पिछली बार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा भी किया था पूरे पांच वर्ष अनियमित कर्मचारियों ने इसे जोर शोर से उठाया खूब प्रदर्शन किया गया लेकिन उन्हे नियमित नही किया गया, एक बड़ा वर्ग इसे लेकर सरकार से नाराज है, कांग्रेस ने इस बार इस मुद्वे से दूरी बनाकर रखी है, इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार बनने पर अनियमित कर्मचारियों का नियमित करने की बात कही थी।सरकारी भर्तियों पर कांग्रेस की चुप्पी
भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 1.5 लाख युवाओ से भर्ती करने का वादा किया है लेकिन कांग्रेस ने इस बार भर्तियों को लेकर कही कोई जिक्र नही किया है, इसे लेकर भी एक सवाल युवाओ के बीच उठ रहा है। प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में कई शासकीय विभाग में भर्तियां हुई है। लेकिन पीएससी एंव अन्य परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है जिसे लेकर प्रदेश का युवा वर्ग कांग्रेस के खिलाफ आक्रोशित है,इसका असर चुनाव पर कितना पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply