मेरठ@रेप पीडि़ता ने की आत्मदाह की कोशिश

Share


अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


मेरठ ,05 नवंबर
2023 (ए)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान रेप पीडि़ता ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि महिला और उसका परिवार सरधना में ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ में अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए और रेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवार से ज्वलनशील पदार्थ ले लिया और उन्हें मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।सरूरपुर पुलिस के अनुसार, घटना करीब छह महीने पहले की है, जब महिला, जो उस समय नाबालिग थी, ने अपने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। इससे पहले मामले में शिकायत दर्ज की गई और जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त आरोपी इलाके में मौजूद नहीं था। एसएसपी ने कहा, वह पंजाब में था। एसडीएम पंकज प्रकाश राठौड़ ने बताया कि मामला सरूरपुर थाने से जुड़ा है और इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply