Breaking News

बैकुण्ठपुर@एक बार फिर तेज तर्रार युवा नेता नीलेश पाण्डेय ने पटना चौरासी की नेताओं को पछाड़कर कार्यक्रम को कर रहे हाईजैक

Share

  • पटना क्षेत्र के रनई से आने वाले निलेश कभी भी अपने आप को वक्त के अनुसार राजनीति में अपनी मौजूदगी साबित कर अपना लोहा मनवा लेने में माहिर हैं।
  • निलेश पाण्डेय राजनीति में अपने आप को काफी योग्य मानते हैं जिस वजह से पटना 84 के बाकी नेता उनसे कतराते हैं।
  • श्री पाण्डेय का किसी भी नेता को सपोर्ट करना बाकी कार्यकर्ताओं के लिए मुसीबत बन जाती है।
  • जनता जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में वापसी करने वाले नेता इस युवा नेता से प्रतिस्पर्धा में चलते हैं।
  • बैकुण्ठपुर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली को मजबूत बनाने में व भीड़ जुटाना में निलेश ने दिखाई अपनी ताकत।

बैकुण्ठपुर 05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर की राजनीति में खासकर कांग्रेस पार्टी की राजनीति में एक युवा नेता हर मामले में अपना लोहा मनवाने में माहिर नजर आते हैं और वह हर वक्त परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल कर पार्टी मंच पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करते हैं जिससे पार्टी के अन्य नेता भी कार्यकर्ता भी उनसे किनारा नहीं कर पाते उन्हे किनारे नहीं कर पाते उनके साथ ही वह खड़े नजर आते हैं भले ही मन ही मन वह उन्हे न पसंद करते हों फिर भी उनकी जोरदार उपस्थिति से वह प्रभावित हो जाते हैं और उन्हे मंच पर जगह देना उनकी मजबूरी बन जाती है,यह युवा नेता पटना क्षेत्र के युवा नेता हैं और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रनई ग्राम से यह आते हैं जहां कांग्रेस पार्टी के अलावा किसी का जनाधार नहीं है और यह भी एक वजह है की इनकी मौजूदगी हर जगह पार्टी मंचों पर पहली स्वीकार्यता होती है।
वैसे नीलेश पाण्डेय को कांग्रेस के बड़े नेता काफी पसंद करते हैं और उन्हे पार्टी के लिए उपयोगी मनाते हैं लेकिन यदि पार्टी के ही उन नए नेताओं की बात की जाए खासकर पटना क्षेत्र के जो जोगी कांग्रेस से एक दो वर्षों के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह नीलेश पाण्डेय को अपना प्रतिष्पर्धी मानते हैं और उनकी पार्टी मंचो पर कार्यक्रमों में सक्रियता से वह कहीं न कहीं जलन की भावना रखते हैं। निलेश पाण्डेय उम्र के 25 वें पड़ाव पर हैं और उनकी सक्रियता ऐसी है की आज वह जिला कांग्रेस कमेटी में भी पदाधिकारी बन चुके हैं और फिलहाल वह पार्टी में आम कार्यकर्ता की हैसियत से काम कर रहे हैं वहीं वह पार्टी प्रत्याशी के लिए जीत का मार्ग तय करने की कोशिश में लगे हुए हैं। निलेश पाण्डेय को लेकर पटना क्षेत्र के कुछ कांग्रेस में अन्य दलों से शामिल हुए नेताओं ने यह प्रयास किया की वह पार्टी से दूर हो जाएं वह मंचो से दूर हो जाएं लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सके और नीलेश पाण्डेय आज भी उसी सक्रियता से पार्टी में काम करते चले जा रहे हैं जैसे वह करते रहे हैं।
निलेश पाण्डेय पूरे उत्साह से पूरे आयोजन में नजर आए
नीलेश पाण्डेय की बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दिवस की कुछ तस्वीरें कुछ उनकी वीडियो सोशल मीडिया से मिल पा रही है जिसमे नजर आ रहा है की वह किस तरह पार्टी प्रत्याशी के लिए वाहन रैली का नेतृत्व कर रहे हैं और वह किस तरह रैली लेकर सभा स्थल पर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में उद्बोधन दे रहे हैं। निलेश पाण्डेय पूरे उत्साह से पूरे आयोजन में नजर आए वहीं वह हर उस जगह मौजूद दिखे जहां पार्टी नामांकन के दिन कार्यक्रम आयोजित की हुई थी। कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पटना क्षेत्र से जहां भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी कुछ सीमित विधायक समर्थकों तक सीमित थी उन्हे ही पूरे क्षेत्र से भीड़ जुटाने जिम्मा मिला हुआ था वहीं निलेश पाण्डेय ने प्रत्याशी के लिए अलग एस भीड़ जुटाने का काम किया और भीड़ लेकर वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां आम सभा आयोजित थी। नीलेश पाण्डेय ने वहां उद्बोधन भी दिया जबकि पटना से जो भीड़ लेकर विधायक समर्थक नामांकन के लिए पहुंचे वह विलंब से पहुंच सके और जब तक वह पहुंचे नामांकन का समय समीप आ चुका था और वह सीधे नामांकन में शामिल होने ही पहुंच सके। निलेश पाण्डेय ने सभी अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और साबित किया की वह क्यों अन्य से बेहतर हैं और केवल संगठन के लिए उनकी सोच ही उन्हे बेहतर बनाती है,वह पार्टी के हैं और रहेंगे यह भी उन्होंने साबित कर दिया।
गाड़ियों का काफिला लेकर अपने साथियों के साथ अलग से पहुंचे निलेश पाण्डेय,की अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज
निलेश पाण्डेय ने पार्टी के प्रति अपनी पार्टी प्रत्याशी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करने के लिए खुद की बेहतर उपस्थिति दर्ज कराई जो देखने को मिली,वह पटना क्षेत्र से अलग से रैली लेकर बैकुंठपुर पहुंचे और उन्होंने अपने काफिले के साथ सबसे पहले आमसभा स्थल का रुख किया,उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए साबित किया की उनकी अपनी एक अच्छी खासी टीम है और उन्हे अलग से किसी भीड़ में खुद को शामिल करने की जरूरत नहीं है वहीं उन्होंने साबित किया।
आमसभा में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जमकर उन्होंने दिया उद्बोधन,की पार्टी के पक्ष में मत देने की अपील
निलेश पाण्डेय ने आमसभा स्थल पर पहुंचकर पार्टी के पक्ष में मंच से अपना उद्बोधन दिया,उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की,उन्होंने अपने अंदाज में उपस्थित लोगों का पार्टी के लिए सहयोग मांगा और उन्हे पार्टी के कार्यक्रमों सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
हवाओं का रुख जानकर खुद को उसके साथ रख पाने में हमेशा सफल साबित होते नजर आए हैं निलेश पाण्डेय
निलेश पाण्डेय को माना जाता है की वह हवाओं का रुख जानने में माहिर हैं,वह हवाओं के साथ खुद का रुख तत्काल कर पाने में भी महारथी हैं,कुल मिलाकर उनकी काबिलियत पार्टी के लिए फायदेमंद ही साबित होती रही है और आगे भी होती रहेगी।युवाओं के लिए प्रेरणा बनते जा रहे हैं निलेश पाण्डेय
निलेश पाण्डेय युवाओं के लिए प्रेरणा बनते जा रहे हैं,वह युवा वर्ग की पहली पसंद भी बनते जा रहे हैं,उनका जोश उनका राजनीति में कम समय में बड़ा मुकाम हासिल करना युवाओं को उनकी तरफ आकर्षित कर रहा है युवा भी उनसे जुड़ने उत्सुक नजर आ रहे हैं,उनकी उड़ान से कुछ जलन भी रखते हैं लेकिन वह भी मानते हैं की कुछ खास तो इस युवा में जरूर है जो इसने इतनी जल्दी अच्छा मुकाम राजनीति में हासिल कर लिया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply