मथुरा,05 नवंबर २०२३(ए)। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिला प्रशासन ने कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और निकटवर्ती शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास लाल और पीले क्षेत्रों में पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह फैसला दिवाली से पहले आया है।
दोनों मंदिर 13.37 एकड़ में फैले रेड जोन में हैं, जबकि इसके बाहर 20 एकड़ का क्षेत्र येलो जोन है, जिसमें गोविंदनगर और जगन्नाथ- पुरी जैसे इलाके शामिल हैं। शहर के बाकी हिस्से को ग्रीन जोन के रूप में चिह्नित किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस साल भी मंदिर और मस्जिद के रेड और येलो जोन में पटाखों की दुकानें नहीं लगाने दी जाएंगी।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …