सूरजपुर,05 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम छतरंग, पालकेवरा, बनगवां कैलाशनगर में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु समझाया गया तथा शपथ दिलाया गया। इन सभी गांवों में पिछले निर्वाचन में वोट बहिष्कार की स्थिति बनी थी व मतदान का प्रतिशत शून्य था। लेकिन इस बार मतदाताओं की सोच बदली है लोग बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कैलाशनगर से शुरू हुआ फिर पालकेवरा, बनगवां उसके बाद छतरंग के साप्ताहिक बाजार में लोगों को समझाते हुए शपथ दिलाया गया। शपथ सुश्री मीरा कुरील एवं मोहम्मद महमूद के द्वारा दिलाया गया इस कार्यक्रम में एकिकृत महिला बाल विकास सेवा परियोजना अधिकारी सुश्री मीरा कुरील, सेक्टर छतरंग की सुपरवाईज़र श्रीमती गौरी राठिया , बीपीओ ओडगी मोहम्मद महमूद तथा क्षेत्र के शिक्षकगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शामिल रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …