अम्बिकापुर,04 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। एनएसयूआई लॉक अंबिकापुर के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को पीजी कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। ओल्ड कोर्स में पूर्नमूल्यांकन को सुचारू रूप से लागू किया जाने, शासकीय कॉलेज होने के बावजूद प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क में वृद्धि की जाने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए एनईपी लागू होने के बावजूद भी वहां के ग्रंथालय में अभी तक पुस्तक उपलध नहीं कर पा रहे हैं जिस छात्र-छात्राएं आज 3 साल बाद भी ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं जिसमें पीजी कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इन मांगों को पूरा करने की बात कही जिसमें लॉक अध्यक्ष अभिषेक सोनी तथा गौतम गुप्ता ने महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयुआई के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर तथा उग्र आंदोलन करने की बात कही जिसमें मुख्य रूप से लॉक अध्यक्ष अभिषेक सोनी पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता एवं पूर्व जिला महासचिव गौतम गुप्ता तथा पूर्व जिला महासचिव आकाश यादव शंकर लाल सिंह ज्ञान तिवारी संजय नवाज लोलर सिंह अभिजीत साहू उमेश्वर गुर्जर सुष्मिता गुप्ता अंजलि तिवारी सुषमा विकास साहू निखिल गुर्जर राहुल पाठक देवाशीष विनय बघेल अमन रविकर जयसवाल तथा अंशुमान साहू सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …