सूरजपुर,@अंतिम दिन 07 अभ्यर्थियों ने नाम लिया वापस

Share


42 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में
सूरजपुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आज नाम वापसी के अंतिम तिथि के दिन विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) से 02, भटगांव (05) से 03 एवं प्रतापपुर (06) से 02 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। इसके साथ ही प्रेमनगर (04) से 12, भटगांव (05) से 17 एवं प्रतापपुर (06) से 13 अभ्यर्थी अर्थात कुल 42 अभ्यर्थी चुनावी मैदान मे है। इसके साथ ही सभी को दलीय संबद्धता के आधार पर प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply