अम्बिकापुर,@पेंशनर्स समाज की हुई बैठक,चुनाव में शत प्रतिशत का लिया संकल्प

Share

अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता के उद्देश्य से सियान सदन के सभागार में छाीसगढ़ पेंशनर्स समाज सरगुजा के लिए मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी सह सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सरगुजा ने इस मौके पर कहा विधानसभा चुनाव 2023 के सफल संपादन हेतु जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम सरगुजा द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर व्यवस्था की जाएगी। डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा एपीओ जिला पंचायत सरगुजा ने कहा शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत दर ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा कम होता है। जबकि शहरी क्षेत्र के लोग शिक्षित एवं सुविधा संपन्न होते हैं। इसमें आप सभी का अनुभव एवं सहयोग मील का पत्थर साबित होगा। वरिष्ठजनों से इस विधानसभा चुनाव में सरगुजा जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने एवं कराने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह उन्होंने किया।
स्वीप सरगुजा की आइकॉन वन्दना दाा ने कहा कि स्वीप सरगुजा की टीम विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वैच्छिक संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से शत्-प्रतिशत मतदान करने लोगों को जागरूक कर रही है। हेमंती प्रजापति ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के बिना शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत दर को बढ़ाना संभव नहीं है। पेंशनर्स समाज की महिलाएं सक्रिय सहभागिता कर शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति में अपनी भूमिका निभाएं। समाज सेवी मंगल पांडेय ने वरिष्ठ जनों से इस विधानसभा चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित करने की अपील की। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख विद्या बहन ने कहा स्व परिवर्तन से ही समाज में परिवर्तन होगा। अत: हम सभी शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लें। उन्होंने वरिष्ठ जनों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने शपथ दिलवाई गई। पतंजलि योग समिति सरगुजा के अध्यक्ष अजय गुप्ता, कमलेश सोनी, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख अजय तिवारी ने भी मतदान के लिए प्रेरक बातें कही। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स समाज सरगुजा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एवं मीना वर्मा सचिव महिला प्रकोष्ठ पेंशनर्स समाज सरगुजा ने किया। कार्यक्रम में अकरम खान सहायक परियोजना अधिकारी लाइवलीहुड कॉलेज, पेंशनर्स समाज के संरक्षक आरएन अवस्थी, जमुना लाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, त्रिलोचन यादव, जयप्रकाश चौबे, एमएम मेहता, शशिभूषण कुशवाहा, विनोद द्विवेदी, टीके सिंह, बच्चू दुबे, समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा, सुनिधि शुक्ला के अलावा स्वीप टीम के सदस्य रजनीश मिश्रा, शालिनी शर्मा, प्रीति तिवारी, सत्यनारायण भगत सहित अन्य की उपस्थिति रही।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply