अम्बिकापुर,@नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर,02 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। नाबालिग बालिका का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में रघुनाथपुर चौकी पुलिस ने सूरत गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से बालिका को बरामद कर स्वजन के सुपुर्द किया है।
पुलिस ने बताया रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की किशोरी 26 सितंबर 2023 को सुबह घर से परीक्षा देने के लिए स्कूल जाने निकली थी। इसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटी। स्वजन उसे काफी तलाश किए लेकिन पता नहीं चला। इसकी रिपार्ट पर पुलिस ने चौकी रघुनाथपुर में धारा 363, 366, 376 (2)(ढ) भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 5(ठ), 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। टीम ने साइबर सेल के सहयोग से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को सूरत गुजरात भेजा था। पुलिस ने आरोपी नितीश कुमार पिता रामसुन्दर 19 वर्ष निवासी ग्राम घघरा महलपुर थाना बभनी जिला सोनभद्र उारप्रदेश को घेराबंदी करके कजे में लिया और उसके कजे से लडक¸ी को बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने आई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश्वर खलखो, महिला आरक्षक संपçा भगत, आरक्षक अरविन्द तिवारी, राकेश एक्का शामिल रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply