अंबिकापुर@सरदार वल्लभभाई जयंती पर शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन

Share


अंबिकापुर,31 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई जयंती के उपलक्ष्य में प्राचार्य ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता सुरक्षा के शपथ दिलाई, एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी ने छात्रों को सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसी ताकत है जो समाज और देश को जोडक¸र रखती है और उन्हें ताकतवर बनती है। एकता की शुरुआत एक परिवार से होती है, जो परिवार के हर सदस्य को एक साथ जोडक¸र रखती है। हर युवा को एक होकर देश को एकता के बंधन में बांधना होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा 800 मीटर व 400 मीटर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों ने डल्यू आकार का पिरामिड बनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रानू निशा व सहायक प्राध्यापक ऋषि सिंह, प्रवीण शर्मा, मलय दास, दीपशिखा सिन्हा, पूजा सिंह, विभा दुबे, गोविंद यादव, सुरेश यादव, डॉ. मीना पटेल एवं सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply